उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सीएचसी गैरसैंण में 23 महिलाओं के हुए अल्ट्रासाउंड

चमोली

आखिर लम्बे आंदोलन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड प्रारंभ हो गयी है। इसका विधिवत उद्धाटन वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर 23 महिलाओं की अल्ट्रासाउंड भी की गयी। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एएस रावत ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे, तीसरे व चौथे शनिवार का गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जायेगा। गैरसैंण भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कस्तूरा देवी, संजय रावत, हुकम सिंह, दयाल सिंह, मंगलनारायण, पृथ्वी बिष्ट आदि ने राज्य की धामी सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिह रावत का आभार जताया है।