नगर के वार्डों में सीवर लाइन न होने से लोग परेशान
पिथौरागढ़
कृष्णापुरी, पाण्डेयगांव सहित अन्य वार्डों में सीवर लाइन न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों ने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
सोमवार को सभासदों ने कहा नगर के कई वार्डों में सीवर लाइन न होने से लोगों को दिक्कत हो रही हैं। जिन मोहल्लों में पेयजल लाइन बिछाई गई है वह आधी अधूरी छोड़ दी गई है। जिससे सीवर का पानी रास्तों या नालियों में गिर रहा है। कहा गर्मियों में गंदगी से बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। प्रत्येक मोहल्ले में 100 से 200 मीटर तक लाइन को बिछाकर उसे मेन लाइन से जोड़ दिया जाए तो समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा पूर्व में भी कई बार विभाग को लिखित व मौखिक रुप से बताया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां कृष्णापुरी सभासद रवींद्र सिंह बिष्ट, पाण्डेयगांव सभासद कमल पाण्डे, भाटकोट सभासद सरस्वती मखौलिया, टकाना सभासद राधा सूंठा आदि रहे।