उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चार गोवंश को मुक्त कराया

रुड़की। खेड़ी शिकोहपुर गांव से सिकरौढ़ा गांव के संपर्क मार्ग से गोकशी के लिए वाहनों में भरकर ले जाए जा रहे चार गोवंश को पुलिस ने मुक्त कराया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली कि दो वाहनों में गोवंश को भरकर गोकशी के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने एक टीम गठित कर कार्रवाई की। अलग-अलग वाहनों से चार गोवंश को मुक्त कराने के साथ ही गोकशी करने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने दो वाहन चालकों को गिरफ्तार करने के साथ ही गोवंश को गोशाला भिजवा दिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि एहसान निवासी चतरा थाना झिंझाना जनपद शामली, आकाश निवासी माजरा थाना भवन जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी आसिफ निवासी सिकरौढ़ा को चिन्हित कर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।