उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सीआईएसएफ का जवान बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी। पुलिस ने सीआईएसएफ का जवान बनकर फर्नीचर बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक इनामी आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोपी के साथियों की भी पुलिस ने तलाश तेज कर दी है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि बीते अक्तूबर महीने को पैठाणी के खंड मल्ला निवासी लीलावती देवी पत्नी हरिवंश सिंह नेगी ने थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज करवाई कि मेरे पति ने फेसबुक पर एक फर्नीचर बेचने का विज्ञापन देखा। जिस पर मोबाइल नंबर भी था। कहा कि हमें फर्नीचर की जरूरत थी। जिस पर उनके पति ने अपने मोबाइल से उक्त नंबर पर संपर्क किया तो युवक ने अपना नाम सुमित कुमार बताते हुए कहा कि वह सीआईएसएफ दिल्ली में नौकरी करता है और उसका ट्रांसफर अंडमान निकोबार हो गया है। ट्रांसफर होने के चलते वह अपना फर्नीचर, टीवी, एसी बेचना चाह रहा है। एसएसपी ने बताया कि महिला के पति ने सामान लेने के लिए युवक द्वारा बताए गए कई बैंक खातों में कुल 4 लाख 31 हजार दो सौ सैंतीस रुपये की धनराशि डाली लेकिन उसके बाद युवक द्वारा ना ही फोन उठाया गया और ना ही फर्नीचर दिया गया। बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पैठाणी थाने के उपनिरीक्षक रमेश जयाड़ा को सौंपी गई। एसएसपी ने बताया कि युवक गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। जिस पर युवक पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया गया। बताया कि आरोपी युवक परवेज 22 साल, निवासी उदाका, हरियाणा को हरियाणा से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, प्रेमचंद्र, नवाब हैदर, अमरजीत, हरीश, अरविंद शामिल थे।