होली पर करें कोरोना नियमों का पालन: पंकज माटा
हरिद्वार
देव गंगा व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने खन्नानगर में उत्साह पूर्वक होली मिलन समारोह का आयोजन कर एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर व्यापार मण्डल के महामंत्री पंकज माटा ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक होली पर्व भारतीय संस्कृति का सबसे अहम पर्व है। बड़े, बच्चे, अमीर, गरीब सभी उल्लास पूर्वक होली पर्व को मनाते हैं। एकता व भाईचारे का संदेश देने वाला होली पर्व आपस सभी दूरियों को समाप्त कर समाज को एकजुट करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि रंगों के इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। होली खेलते समय हर्बल रंगों का ही उपयोग करें। पंकज माटा ने कहा कि कोरोना महामारी सामने आने के दो वर्ष बाद उल्लास से होली मनायी जा रही है। लेकिन कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए होली खेलते समय कोरोना के प्रति सावधनी बरतनी आवश्यक है। सभी को होली में कोरोना नियमों का पालन करना चाहिए और महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रत्यनों में सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर राजेंद्र ठाकुर, नरेंद्र दुमड़ा, अभितेष गुप्ता, अमित, वंदना गुप्ता, गौरव यादव, आशीष चौधरी, विक्की गोयल, कपिल आदि मौजूद रहे।