पिता-पुत्र सहित चार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा
विकासनगर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत व्यासी बांध के समीप सिलौन में सोमवार को डाकपत्थर निवासी एक व्यक्ति के साथ पिता पुत्र सहित चार लोगों ने मारपीट की है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसकी पिटाई करने के साथ गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डाकपत्थर निवासी हिमांशु तोमर पुत्र भरत सिंह तोमर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 दिसंबर को करीब साढे बारह बजे व्यासी बांध के समीप सिलौन में चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। बताया कि चारों आरोपियों राजेश चौहान पुत्र जवाहर सिंह चौहान, सुमित चौहान पुत्र राजेश चौहान, अमित चौहान पुत्र केदार सिंह चौहान व चालक सभी निवासी लोहारी ने मारपीट कर गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी दी। बताया कि मापीट में उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। कोतवाल सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की जांच एसआई दीपेंद्र सिंह को सौंपी गई है।