उत्तराखण्डमुख्य समाचार

टैंट बुकिंग के नाम पर कारोबारी से 32 हजार की ठगी

रुडकी। साइबर ठग ने खुद को सैन्यकर्मी बताकर कारोबारी से ठगी कर ली। पीड़ित ने गंगनहर कोतवाली को तहरीर देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। गंगनहर कोतवाली को गणेशपुर निवासी संजय मिश्रा ने बताया कि उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को बीईजी का सैन्य कर्मी बताकर टेंट बुक किया था। टैंट बुकिंग की बात तय हुई थी। फोन पर ऑनलाइन दो रुपये पर भेजे गए। इसके बाद संजय के खाते से 32 हजार रुपये की रकम साफ हो गई लेकिन जब तक उनका सामान भी सेना गेट पर पहुंच चुका था। जिस नंबर से कॉल आया जब नम्बर मिला तो कॉल रिसीव नहीं हो पाई। ठगी का एहसास होने पर पुलिस को शिकायत की। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।