शिक्षा जागरूकता रैली निकाली
रुड़की
शिक्षा विभाग की ओर से नए शिक्षा सत्र के दौरान प्रवेश उत्सव मनाया गया। नगर के नियो टैरिक पब्लिक स्कूल ने शिक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया। इसमें विद्यालय के अध्यापकों, छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को भी सार्थक करने का प्रयास किया गया। नए शिक्षा सत्र के शुरू होने पर शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में प्रवेश उत्सव मनाए जाने की घोषणा की है। इसके तहत सभी सरकारी और अर्द्धसरकारी विद्यालयों में बच्चों के प्रवेश के लिए जागरूक किया जा रहा है।