डीएम ने कैंटीन में भोजन चखकर जांची गुणवत्ता
रुड़की। जिलाधिकरी विनय शंकर पांडेय और सीडीओ डॉ. सौरभ गहरवार ने रुड़की ब्लॉक का निरीक्षण किया। ब्लॉक परिसर में स्थित हिलांस कैंटीन का भी दौरा किया। इस दौरान डीएम ने कैंटीन में बने भोजन को चखकर उसकी गुणवत्ता देखी। डीएम ने कहा कि भोजन की गुणवत्ता अच्छी होने के साथ ही साफ-सफाई का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि कैन्टीन में सभी व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। अगर कैंटीन में ऐसी ही व्यवस्था बनी रही तो यह बहुत अच्छी चलेगी। कैंटीन खुलने से आस-पास के लोगों को अच्छा भोजन मिलने में सुविधा होगी। इसके बाद उन्होंने कैंटीन का संचालन कर रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के कार्य की सराहना की। उन्हें जिला स्तर से हर संभव मदद देने का आशवासन दिया। सीडीओ सौरभ गहरवार ने बताया कि आगामी दो-तीन दिनों में कैंटीन का विधिवत शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसके साथ उन्होंने परिसर में स्थित लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ शिवप्रसाद थपलियाल, रोमा सैनी, पूजा शर्मा, कविता, गीता, मौनी सैनी आदि मौजूद रहे।