भाजपा कनखल मंडल की कार्य समिति की हुई बैठक
हरिद्वार
कनखल स्थित संतोषी माता आश्रम में भाजपा कनखल मंडल की कार्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कार्य समिति में पहुंचे जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि किसी भी संगठन की नींव की ईंट उसका कार्यकर्ता होता है। नींव मजबूत होगी तभी इमारत मजबूत होगी। संगठन तभी मजबूत होगा जब कार्यकर्ता मजबूत होगा। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कार्यकर्ताओें की पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना है। सरकार की जनउपयोगी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक पहुंचे यह कार्य कार्यकर्ताओं को करना होगा। यदि हम सरकार की जन उपयोगी योजनाओं का लाभ लाभार्थी को दिला पाएंगे तो तभी सरकार अपने प्रयास में सफल हो पाएगी। विधायक मदन कौशिक ने नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष एवं पूरी टीम को बधायी देते हुए आगामी लोक सभा और नगर निगम के चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा।
इस दौरान जिला महामंत्री आशु चौधरी, मंडल अध्यक्ष हीरा बिष्ट, मण्डल महामंत्री अनिमेष शर्मा, महामंत्री मनीष, प्रशान्त शर्मा , मुकुल पराशर, जगजीवन, मनोज शर्मा,लव शर्मा, राजकुमार, कपिल,राघव गुप्ता, अजय ,शिवा, गिरिश नासवा, अखिलेश,अमित, पार्षद शुभम मंदोला, सुरेश शर्मा, प्रशान्त सैनी, सचिन अग्रवाल, एकता गुप्ता, पार्षद सुनील अग्रवाल, नितिन शर्मा, राधे कृष्ण, परमन्दिर, गौरव बागा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।