उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

चंबा में सीएम ने युवा मोर्चा की रैली में भाग लिया

नई टिहरी।   सीएम धामी रविवार सुबह चंबा पहुंचे। जहां पर उन्होंने सुमन चौक से युवा मोर्चा रैली में प्रतिभाग कर मेन चौक चंबा में राइफल मैन गबर सिंह नेगी वीसी स्मारक एवं अमर शहीद श्रीदेव सुमन के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर उन्होंने नकल विरोधी कानून बैनर पर चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते हुए हस्ताक्षर किए।