अलकनंदा में गिरी कार, एक घायल
श्रीनगर गढ़वाल
शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे उफल्डा मालढैया के पास एक कार हाईवे से करीब 60 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। जिसमें डांग ऐठाणा निवासी गौरव मिंया(30) घायल हो गया। अलकनंदा नदी में फंसे घायल को एसडीआरएफ की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसे उपचार दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौरव उफल्डा से रात साढ़े आठ बजे अपने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान मालढैया में कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में फंसे घायल को रेस्क्यू को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसे तत्काल एंबुलेंस की मदद से संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया। जहां उसे उपचार दिया गया। पुलिस टीम में सीओ श्याम दत्त नौटियाल, कोतवाल हरिओम राज चौहान, एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई रणवीर रमोला, का. सलमान, का.भगत दास आदि शामिल रहे।