उत्तराखण्ड

9.52 ग्राम स्मैक संग तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम को पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। अल्मोड़ा एसओजी की टीम ने एक युवक के कब्जे से 9.52 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। बरामद स्मैक की कीमत 95 हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार को लोअर माल रोड स्थित एचएम कॉलेज के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोका गया। तलाशी लेने पर अभिषेक नेगी (24) वर्ष पुत्र नरेंद्र सिंह नेगी निवासी मल्ला जोशीखोला, अल्मोड़ा के कब्जे से 9.52 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर स्मैक को सील कर आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने कहा युवक पूर्व में नैनीताल में होटल मैनेजमेंट का छात्र रह चुका है। हल्द्वानी से स्मैक खरीदकर ला रहा था। अधिक लाभ कमाने को अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर देने की फिराक में था। कहा पुलिस अन्य से भी पूछताछ कर जनपद में मादक पदार्थों को बेचने और खरीदारों को चिह्नित करने की रणनीति बनाई जा रही है। ताकि युवाओं को इस मकड़जाल में फंसने से बचाया जा सके। टीम में कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, संदीप सिंह, राजेश भट्ट रहे।