उत्तराखण्ड

बाजपेयी जयंती पर रैली निकालकर उत्कृष्ट कार्यों के लिये समाजसेवियों को किया सम्मानित

अल्मोड़ा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के मौके पर भाजपा नेता प्रमोद नैनवाल ने सैकड़ों ‌‌‌समर्थकों के साथ रैली निकालकर समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
शनिवार को भाजपा नेता डा.प्रमोद नैनवाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ पनपोला पुल से रामलीला मैदान तक गांजे बाजे के साथ जुलूस निकाला जो रामलीला मैदान में सभा में बदल गया। रामलीला मैदान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट, प्रमोद नैनवाल, सुरेन्द्र सिंह डंगवाल ने दीप जलाकर पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेई के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।सभा को संबोधित करते हुए नैनवाल ने कहा बाजपेई कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता,कवि के साथ सर्वमान्य राज नेता रहे हैं जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भारत को विश्व पटल पर नई ऊंचाईयों पर स्थापित किया उन्होंने उत्तराखंड के जनभावनाओं के अनुरूप राज्य की स्थापना की ऐसे महापुरुष के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा जनता के आशीर्वाद से मुझे विधानसभा में जाने अवसर मिला तो सड़क,पेयजल, रोजगार व नशे पर रोक मेरी प्राथमिकता रहेगी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आनंद सिंह बिष्ट ने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान के संस्मरण सुनाए तथा बाजपेई को देश का गौरव बताया।इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी आनंद सिंह बिष्ट सहित आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्सों, पूर्व सैनिकों,कोरोना वारियर्स आदि को बाजपेई की स्मृति में सम्मानित किया गया।इसके अलावा लोक गायक माया उपाध्याय, रमेश बाबू गोस्वामी,देवीराम की प्रस्तुति ने शमा बांधा।इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह डंगवाल,ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष प्रेम सिंह रावत, लीला बिष्ट,आनंदी बुधानी,हिमानी नैनवाल, दिनेश घुघत्याल, बालम नाथ,जीवन सिंह, दरबान बिष्ट, उमेश नैलवाल,दीवान भंडारी, गोपाल जीना,आनंद सिंह,महेश पांडे,मनोज बेलवाल,बीर बिष्ट,भूपेश, शंकर फुलारा, राजेंद्र नैलवाल, रणजीत सिंह, बहादुर सिंह, घनश्याम रिखाड़ी, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।