उत्तराखण्डमुख्य समाचार

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

रुद्रपुर

कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। युवक का एक माह पहले ही विवाह हुआ था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। बनबसा के पचप‌करिया निवासी आशीष कुमार (22) पुत्र दीपक कुमार शनिवार देर शाम बाइक से रिश्तेदारी में बिगराबाग जा रहा था। इसी बीच पहेनिया-कुटरी बाईपास पर उमरूखुर्द चौराहे के पास एक कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल युवक को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। 108 एंबुलसें में हायर सेंटर ले जाते समय आशीष की रास्ते में ही मौत हो गई। इस पर एंबुलेंस युवक के शव को उप जिला चिकित्सालय ले आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। रविवार को चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी ने पंचनामा भरने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि कार और बाइक को कब्जे में लेकर चौकी परिसर में खड़ा कर दिया है। घटना की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि एक माह पहले ही युवक का विवाह हुआ था। वह अपने पीछे पत्नी, माता-पिता और एक भाई को रोता-बिलखता छोड़ गया है।