4.80 ग्राम स्मैक संग एक गिरफ्तार
रुद्रपुर
पुलिस ने 4.80 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसआई दीवान सिंह बिष्ट के अनुसार ग्राम विचई में सनसाली जंगल को जाने वाले रास्ते में संदिग्ध युवक के पास से 4.80 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। आरोपी ने अपना नाम कमलजीत सिह निवासी ग्राम विचई बताया। आरोपी ने बताया कि बरामद स्मैक विट्टी निवासी खेमपुर नानकमत्ता से खरीदकर लाया है।