होलिका दहन पर हनुमानगढ़ी मंदिर में किया गया ध्वजारोहण
हरिद्वार
प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए होलिका दहन के अवसर पर कनखल स्थित प्राचीन श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में परंपरा अनुसार भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और मंदिर के शिखर पर ध्वजा स्थापित की गई। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान अर्चक डा० आनंद बल्लभ जोशी ने बताया कि हनुमान गढ़ी मंदिर का इतिहास 17वीं शताब्दी से पूर्व का है। यह मंदिर 108 मौनी बाबा एवं पंडित नारायण दत्त शास्त्री की साधना स्थली रही है। प्रत्येक वर्ष मंदिर में चार बार रामनवमी, जन्माष्टमी, दीपावली, व होली पर धर्म ध्वजा की स्थापना की जाती है। इसके साथ ही भगवान हनुमान का संपूर्ण श्रृंगार किया जाता है। परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी कोरोना काल के बाद बड़ी धूमधाम से भक्तों द्वारा मंदिर को सजाया गया और विधि विधान से भगवान हनुमान का चोला श्रृंगार और ध्वजा स्थापना के साथ पूजन कार्य संपन्न किया गया। इस दौरान पंडित गजाधर शास्त्री, पंडित विपिन चंद्र भट्ट तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन मौजूद रहे।