निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया
रुद्रपुर
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामू जोशी ने दिया में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार से फोन पर बात कर निर्माण कार्य की जानकारी ली। बताया कि गोशाला के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। मई माह में गौशाला का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान राहुल सक्सेना, कमलजीत सिंह चौहान, विशाल चौहान, मेहताब, दिपेश तिवारी, रोहित आदि मौजूद रहे।