बिजली चोरी में 6 लोगों पर का केस
रुड़की
ऊर्जा निगम की टीम ने लक्सर के प्रतापपुर और निरंजनपुर गांव में छापेमारी की है। टीम ने प्रतापपुर के सतपाल और अक्षय, बबली पत्नी लोकेश और निरंजनपुर में सुरेश, ऋषिपाल और अरविंद के घर बिजली चोरी पकड़ी। रायसी क्षेत्र के अवर अभियंता मनोज सैनी ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।