उत्तराखण्डमुख्य समाचार

गन्ना समिति में बोरवेल का शिलान्यास

रुड़की

  क्षेत्र के सैकड़ों किसान लक्सर गन्ना समिति के सदस्य हैं। समिति परिसर में अभी तक पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं थी। इसे देखते हुए समिति प्रशासन ने परिसर में बोरवेल कराने की मंजूरी दी है। रविवार को समिति के अध्यक्ष चौधरी जितेंद्र नागर व प्रभारी सचिव सूरजभान सिंह ने बोरवैल का शिलान्यास किया। बताया कि इसके पूरा होने पर किसानों को परिसर में शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।