उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अपहरण और दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार

रुड़की

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री को बहला फुसला कर उसका अपहरण किए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मंगलवार को युवती को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल रिपोर्ट में युवती के साथ दुराचार की भी पुष्टि हुई है। करीब पांच दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि दूसरे गांव का रहने वाला एक युवक उसकी पुत्री को रास्ते में आते जाते परेशान करता था। बाद में, उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था।