मुख्य समाचारराज्यों से

नशे की लत में युवतियां भी लूटपाट के धंधे में

इंदौर

इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में चौन स्केचिंग और मंगलसूत्र लूटने के मामले में पुलिस ने तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार परियों की शिनाख्त की है। गिरफ्तार युवतियाँ नशे की लत पूरी करने के लिए लूटमार और अपराध में शामिल हो गई हैं। गिरफ्तार तीनों युवतियां शराब, गांजा,स्मेक,ब्राउन शुगर का नशा करती हैं।
थाना लसूडिया के थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी रीत उर्फ प्रीत मेघदूत नगर, निशा उर्फ पीहू और जया राजेश जैन को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है। इंदौर में युवतियों के बीच नशे की लत बढ़ गई है। वह अब अपराध की दुनिया में भी कदमताल कर रही हैं। जिससे पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं।