उत्तराखण्डमुख्य समाचार

जय श्रीराम दल ने किया थानाध्यक्ष को सम्मानित

चम्पावत

देश के सर्वश्रेष्ठ तीन थानों में बनबसा थाने का नाम घोषित होने के बाद बनबसा पुलिस को शाबासी मिल रही है। शुक्रवार को जय श्रीराम दल के सदस्यों ने थाने में जाकर थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण को मिष्ठान खिलाकर उन्हें शॉल ओढ़ा सम्मानित किया। साथ ही समस्त स्टाफ को इस कार्य के लिए बधाई दी। यहां शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, एसआई केही जोशी, जय श्रीराम दल से कमलेश भट्ट, दीपक सक्सेना, प्रमोद गुप्ता, देवेंद्र सिंह चौहान रहे।