वैध शराब की ब्रिकी पर महिलाओं का पुलिस चौकी में हंगामा
काशीपुर।
गांव महेशपुरा में बिक रही अवैध शराब को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने दोराहा पुलिस चौकी में हंगामा काटा। महिलाओं ने चौकी इंचार्ज से तत्काल अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने तथा शराब बेच रहे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
अवैध शराब की ब्रिकी पर महिलाओं महेशपुरा में बिक रही अवैध शराब को बंद कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने दोराहा पुलिस चौकी में हंगामा काटा। महिलाओं ने चौकी इंचार्ज से तत्काल अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने तथा शराब बेच रहे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की।
गुरुवार को ग्राम महेशपुरा की महिलाएं दोराहा पुलिस चौकी पहुंची। महिलाओं ने चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत का घेराव कर हंगामा काटा। महिलाओं ने कहा कि गांव में खुलेआम शराब बेची जा रही है। शिकायतों के बावजूद पुलिस अवैध धंधे पर लगाम नहीं लगा रही है। वहीं पुलिसकर्मियों ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग से करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ने का प्रयास किया। इस पर महिलाएं भड़क गयीं। कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिये होती है। ऐसे में जब महिलाओं के साथ शराब के नशे में धुत व्यक्ति मारपीट व अभद्रता करते हैं तो फिर महिलाएं पुलिस के पास न आये तो कहां जाये। महिलाओं ने इसकी शिकायत सीओ वंदना वर्मा से करने की बात कही।