शिक्षा मंत्री की बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधि मंडल एवं विभागीय अधिकारियों संग बैठक
देहरादून
बीएड टीईटी प्रशिक्षित महासंघ के प्रतिनिधि मंडल की शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत तथा विभागीय अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक हुई, जिसमें काउंसलिंग को शीघ्र शुरू करने को लेकर वार्ता हुई, मगर कल की बैठक में काउंसलिंग शुरू करने को लेकर कोई भी ठोस समाधान नहीं निकल सका, जिसके कारण बैठक में कोई निर्णय नहीं लिया गया। इस अवसर पर महासंघ के मीडिया प्रभारी अरविन्द राणा ने बताया कि बैठक में शिक्षामंत्री तथा विभागीय अधिकारियों ने बिना सर्वोच्च न्यायालय के अनुमति के काउंसलिंग शुरू करने को लेकर अपनी असमर्थता जताई तथा विभाग द्वारा उच्च न्यायालय में अर्जी लगाकर काउंसलिंग शुरू करने की अनुमति लेने की बात कही गई। जिस पर महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी सहमति देते हुए उच्चतम न्यायालय में शीघ्र अर्जेंसी लगाकर भर्ती सुचारू करने का अनुरोध किया। वहीं दूसरी ओर शिक्षा निदेशालय ननूरखेडा में प्रशिक्षित बेरोजगारों का धरना जारी रहा और उन्होंने सरकार व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गतिमान शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द शुरू करवाने को लेकर आज बीएड टीईटी प्रशिक्षितों ने शिक्षा निदेशालय में धरना दिया और जमकर नारेबाजी की तथा अपना विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर प्रशिक्षितों ने कहा की विभाग ने गतिमान शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया को बिना किसी ठोस कारण के विगत लंबे समय से रोक रखा है जिससे अपना घर छोड़कर प्रशिक्षित शिक्षा निदेशालय में धरने लिए मजबूर हो रहे हैं। इस अवसर पर अनेक प्रशिक्षित उपस्थित रहे।