सड़क निर्माण के विरोध में भाटनीकोट के ग्रामीण मुखर
बागेश्वर
कासनीधार से खुलदौड़ी तक सड़क निर्माण के विरोध में भाटनीकोट के ग्रामीण मुखर होने लगे हैं। विरोध में ग्राीमणों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही आरोप लगाया कि यह सड़क सिर्फ खड़िया ढुलान के लिए बनाई जा रही है। इससे खड़िया माइन संचालक के अलावा किसी को लाभ नहीं होगा। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। भाटनीकोट के लोग ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ उन्होंने प्रदर्शन किया। ग्रामीणाों का कहना है कि कासनीधार से खुलदौड़ी तक रोड निर्माण का कार्य हो रहा है। इस सड़क के बनने से उनके ग्राम पंचायत का पानी और पानी का स्रोत नष्ट हो जाएगा। साथ ही बांज, चीड़ और फल्याट के पेड़ कट जाएंगे। यह सड़क सिर्फ उत्तराखंड सन्स साइन माइन्स खुलदौड़ी के खड़िया ढुलान के लिए बनाई जा रही है। ग्रामीण इसका पहले भी विरोध कर चुके हैं। खुल्दौड़ी गांव के लिए पहले से ही सड़क बनी है। जबरदस्ती यदि सड़क बनाई गई तो इसका विरोध किया जाएगा। इस मौके पर भीम सिंह, धन सिंह, दर्शन सिंह तथा मोहन राम आदि मौजूद रहे।