झंडी काटकर होली का शुभारंभ
श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर एजेंसी मोहल्ला में विगत वर्षों की भांति इस बार भी स्थानीय लोगों ने होली की झंडी काटकर होली का शुभारंभ किया। इस दौरान विधिवत पूजा कर ढोल बाजे के साथ झंडी स्थापित की गई। मौके पर सभासद अनूप बहुगुणा, अमर सिंह रावत, पंकज रावत, मुकेश उनियाल, विमल जोशी, समर्थ, प्रमोद पंवार, राम, मनीष रावत, अमित रावत आदि मौजूद रहे।