अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया व कनाडा से नोएडा आने वाले पर्यटक होंगे ट्रेस
नई दिल्ली
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच कई देशों में मंकी पाक्स का खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यूएसए, यूरोप, आस्ट्रेलिया और कनाडा से आने वाले लोगों को ट्रेस करने की रणनीति बनाई जा रही है। वहीं, संदिग्ध मरीज मिलने पर उसे आइसोलेट कर सैंपल को पुणे की लैब में भेजा जाएगा। इसके बाद जांच रिपोर्ट आने के बाद मरीज या फिर स्वस्थ व्यक्ति को रिलीज किया जाएगा। गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि शासन ने मंकी पाक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि अभी तक इस संक्रमण का कोई मरीज ट्रेस नहीं हुआ है। बावजूद इसके जैसे ही शासन से निर्देश प्राप्त होंगे वैसे ही स्क्रीनिंग की जाने लगेगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर पूरी तैयारी है। यहां पर बता दें कि मंकी पाक्स वायरस त्वचा, आंख, नाक अथवा व्यक्ति के मुंह के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। यह संक्रमित जानवर के काटने से या उसके खून, शरीर के तरल पदार्थ या फिर उसको छूने से हो सकता है। संक्रमित जानवर का मांस खाने से भी मंकी पाक्स हो सकता है। प्रभावित देशों से आने वाले लोगों के लक्षण दिखने पर उनकी स्क्रीनिंग के साथ आइसोलेट किया जाएगा। इन मरीजों का इलाज जिले के किस अस्पताल में इलाज होगा। मरीजों के इलाज के लिए कितने बेड आरक्षित होंगे। इस संबंध में बैठक के बाद जल्द फैसला लिया जाएगा।