देश

जेम्स एंडरसन की टिप्पणी पर रवींद्र जडेजा का करारा जवाब, याद की 2014 की वो घटना

बर्मिंघम

विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मैच के दूसरे दिन जडेजा ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ बोल्ड होने से पहले 194 गेंदो पर 104 रनों की शानदार पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने के बाद एंडरसन ने जडेजा की शतकीय पारी पर कहा, पहले वो नंबर 8 पर आता था, निचले क्रम के साथ बल्लेबाजी करता था इसलिए उसे अपने हाथ को थोड़ा सा मौका देना पड़ता था, जबकि अब नंबर 7 पर वो एक पूर्ण बल्लेबाज की तरह बल्लेबाजी कर सकता है. वो शुरुआत में अच्छी तरह से गेंद छोड़ता है और हमारे लिए मुश्किल बना देता है.
मैच के बाद के सम्मेलन में एंडरसन की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर जडेजा ने 2014 की घटना को याद किया. देखिए, जब आप रन बनाते हैं, तो हर कोई कहता है कि वो खुद को एक अच्छा बल्लेबाज समझते हैं. लेकिन मैंने हमेशा क्रीज पर खुद को समय देने की कोशिश की है, जो भी क्रीज पर है, उसके साथ साझेदारी करने के लिए, उसके साथ खेलने के लिए. अच्छा हुआ कि एंडरसन ने 2014 के बाद ये समझ लिया.
2014 की सीरीज के दौरान, जिसे ज्यादातर विराट कोहली के खराब इंग्लैंड दौरे के रूप में याद किया जाता है, शुरुआती टेस्ट में विवाद शुरू हो गया था जो दूसरे मैच में जारी रहा जब एंडरसन और जडेजा को मैदान पर भिड़ते देखा गया था जब दोनों टीमों के खिलाड़ी लंच के लिए पवेलियन जा रहे थे. लेकिन वास्तव में ड्रेसिंग रूम के रास्ते में क्या हुआ ये साफ नहीं है.
तब भारतीय टीम के मैनेजर सुनील देव ने टेस्ट मैच खत्म होने के बाद एंडरसन पर जडेजा को गाली देने और धक्का देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. एंडरसन पर बाद में लेवल 3 के अपराध का आरोप लगाया गया.
देव ने बताया था, माही [धोनी] और सभी ने शिकायत की थी कि उसने [एंडरसन] उसे [जडेजा] शारीरिक रूप से छुआ और धक्का दिया. ये ड्रेसिंग रूम में हुआ था, ये सिर्फ इसलिए गंभीर मामला है क्योंकि आप किसी को धक्का नहीं दे सकते. इसलिए मैंने मैच रेफरी से शिकायत की.
बर्मिंघम में अपनी पारी पर आगे बोलते हुए, जडेजा ने कहा, इंग्लैंड में आप शरीर के करीब खेलते हैं. गेंद यहां स्विंग होती है इसलिए अगर आप कवर या स्क्वायर ड्राइव खेलना चाहते हैं तो आप बल्ले का किनारा लगा सकते हैं. मेरा ध्यान शुरू में ऑफ स्टंप के बाहर बहुत ज्यादा गेंदों पर नहीं खेलने पर था. जब कवर या प्वाइंट खाली होता है तो उस क्षेत्र से गेंद को बाउंड्री के लिए हिट करने का लालच होता है, लेकिन फिर आप स्लिप में आउट हो सकते हैं.
उन्होंने कहा, मेरा विचार केवल उस गेंद को हिट करने के लिए था जो वास्तव में मेरे करीब थी और इसे सीधे हिट करने का था. सौभाग्य से, मैंने जो भी गेंदें चुनी, वो मेरे एरिया में थीं और उन्हें बाउंड्री में बदल दिया. अगर आप जानते हैं कि आपका ऑफ स्टंप कहां है, तो आप जा सकते हैं उस रेखा के बाहर की गेंदें.