27 अगस्त से पीएम मोदी और 14 सितंबर को अमित शाह गुजरात आएंगे
अहमदाबाद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 अगस्त से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैंद्य पीएम मोदी के बाद अगले महीने 14 सितंबर से केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात का दो दिवसीय दौरा करेंगेद्य पीएम मोदी के 27 अगस्त को कच्छ में होनेवाले कार्यक्रम को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैंद्य गुजरात विधानसभा चुनाव के आडे गिनती के महीने रह गए हैं और भाजपा, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी (आप) समेत राजनीतिक दलों ने कमर कस ली हैद्य पहली बार आप पूरे दम खम के साथ भाजपा और कांग्रेस को चुनौती देने क प्रयास कर रही हैद्य वहीं भाजपा और कांग्रेस भी आप को धूल चटाने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैंद्य भाजपा का गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटें जीतने का लक्ष्य हैद्य अपने लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा पूरे जी जान से जुटी हुई हैद्य पीएम मोदी समेत भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की गुजरात में आवाजाही बढ़ गई हैद्य इसी कड़ी में आगामी 27 अगस्त से पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आ रहे हैंद्य इसके अंतर्गत 28 अगस्त पीएम मोदी कच्छ के भुज में निर्माणाधीन स्मृतिवन के पहले चरण के कार्यों क लोकार्पण करेंगेद्य पीएम मोदी भुज एयरपोर्ट से रोड शो करने के बाद भुजिया डुंगर में बन रहे स्मृति वन का दौरा करेंगेद्य इस दौरान पीएम मोदी म्युजियम के अलावा भूकंप पीड़ितों की याद में 350 करोड़ की लागत से तैयार हो रहे स्मृति वन प्रोजेक्ट की जानकारी लेंगेद्य जिसके पश्चात पीएम मोदी कच्छ यूनिवर्सिटी ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगेद्य पीएम मोदी की जनसभा को लेकर कच्छ यूनिवर्सिटी ग्राउंड में जोरदार तैयारियां की जा रही हैंद्य गुजरात सरकार के मंत्री जगदीश पंचाल ने पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का दौरा कर स्थिति की समीक्षा कीद्य पीएम मोदी के बाद अगले 14 सितंबर से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात आएंगेद्य अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह सूरत में राष्ट्रीय भाषा दिवस के कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैंद्य