उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सोशल एक्टिविस्टों ने थामा उक्रांद का दामन

देहरादून

उत्तराखंड के कई लोगों ने आज उत्तराखंड क्रांति दल केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी की मौजूदगी में उक्रांद का दामन थाम लिया। इस अवसर पर कई सोशल एक्टिविस्ट, ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट और आरटीआई एक्टिविस्ट ने यूकेडी की सदस्यता लेते हुए क्षेत्रीय दल को मजबूत करने और क्षेत्रीय मुद्दों पर संघर्ष को तेज करने का संकल्प जताया। इस अवसर पर यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कई वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें माल्यार्पण और बुके देकर पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दिल्ली वाले दलों के छल को अब सभी गंभीरता से समझ रहे हैं, यही कारण है कि विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले दिग्गज लोग राज्य को मजबूत करने के लिए यूकेडी ज्वाइन कर रहे हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल्दी ही इन सभी सोशल एक्टिविस्ट के साथ मिलकर उत्तराखंड के इंसाफ की लड़ाई को तेज किया जाएगा और स्थानीय मुद्दों को लेकर व्यापक जन अभियान छेड़ा जाएगा। इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ता शामिल थे।