उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पांच हजार का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार

नई टिहरी

मुनिकीरेती पुलिस ने एक मामले में वांछित चल रहे 5 हजार के इनामी बदमाश पंकज दानू पुत्र भीम सिंह को दिल्ली के तिहाड़ गांव से गिरफ्तार किया। आरोपी तिहाड़ गांव हरीनगर दिल्ली का ही निवासी है। आरोपी से 45 हजार लागत को मोबाइल फोन, 5 हजार कैश और 80 हजार लागत की स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीपी के निर्देशन में एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर लगातार पुलिस टीमों का गठन कर वांछित अपराधियों की धरपकड़ करने का काम कर रहे हैं। बीते नवंबर के प्रथम सप्ताह में मुनिकीरेती निवासी विकास शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई की, उनके स्टे इन कैंप का मैनेजर पंकज दानू कैंप में काम के लिए रखी गई स्कूटी के साथ ही फोन व कैंप के हिसाब का पैसा लेकर भाग गया है। पैसा व सामान वापस मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी पंकज दानू को दिल्ली के तिहाड़ गांव से पकड़ा है। आरोपी को न्यायलय में पेश किया जा रहा है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर रितेश शाह, एसएसआई राजेश विष्ट, एसआई प्रदीप रावत, एसआई रमेश सैनी, संजय कुमार आदि शामिल रहे।