रोटरी क्लब की नई कार्यकारिणी को दिलाई शपथ
श्रीनगर गढ़वाल।
रोटरी क्लब श्रीनगर गढ़वाल के सत्र 2022-23 का अधिष्ठापन कार्यक्रम यहां आदिति स्मृति न्यास में आयेाजित किया गया। इस मौके पर खिलेंद्र चौधरी के नेतृत्व में रोटरी की नई टीम ने विधिवत अपना कार्यभार ग्रहण किया। कार्यक्रम में प्रो. डीआर पुरोहित एवं भारत सिंह रावत को वोकेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया। साथ ही एशियन पावर लिफ्फटिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता आर्यन कंडारी और देवांश नौटियाल को भी सम्मानित किया गया। अधिष्ठापन कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डीके शर्मा ने शपथ दिलाई। साथ ही नए सदस्यों को रोटरी पिन लगाई गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब श्रीनगर के मुखपत्र रोटरी रैबार का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल गेस्ट ऑफ ऑनर के रुप मे उपस्थित रही। उन्होंने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की। संचालन रोटेरियन डॉ. मोनिका गुप्ता ने किया।