देवप्रयाग के रघुनाथ मंदिर में पौष माह की महापूजा शुरू
नई टिहरी
पौष माह में प्राचीन श्री रघुनाथ मंदिर में होने वाली महापूजा की शुक्रवार को भगवान राम की परम्परागत स्तुतियों के साथ शुरूआत हुई। महापूजा में तीर्थपुरोहित समाज के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। महापूजा पर श्री रघुनाथ मंदिर को गेंदे और गुलाब के फूलों से विशेष रूप से सजाया गया था। शुक्रवार को पौष माह की महापूजा में भगवान रघुनाथ के पूजन के साथ विभिन्न स्तुतियों का गायन किया गया, श्रद्धालुओं ने भगवान रघुनाथ से देश प्रदेश और क्षेत्र की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी पंडित समीर पंचपुरी ने तड़के भगवान रघुनाथ का शृंगार कर उन्हें खिचड़ी का भोग लगाया। श्रद्धलुओं ने परम्परा अनुसार जय राम जय राम, मंगल आरती व भजनों का गायन किया। कड़ाके की ठंड के बाबजूद तड़के ही बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा महापूजा के लिये मंदिर पहुंचे। वहीं अलकनंदा नदी बने झूला पुल के बंद होने से पहली बार बाह बाजार क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु महापूजा में शामिल नहीं हो पाए।