उत्तराखण्ड

टीबी मरीजों को गोद लेने के निर्देश

चम्पावत

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने रेडक्रास सोसाइटी को हर माह टीबी के दस मरीजों को गोद लेने के निर्देश दिए हैं। टीबी फोरम की बैठक में डीएम ने पांच फीसदी टीबी के मरीजों की जांच ओपीडी में करने को कहा। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में डीएम ने टीबी फोरम के कार्यों की समीक्षा की। डीटीओ डॉ.कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि निक्षय निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को लाभ दिया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत शिक्षामित्रों के जरिए टीबी मरीजों को फूड किट बांटे जा रहे हैं। बाद में डीएम ने टीबी से जंग जीतने वाले जगदीश चंद्र, ऋतिक शर्मा, कविता और रवि महरा को सम्मानित किया। बैठक में एसीएमओ डॉ.श्वेता खर्कवाल, डॉ.इंद्रजीत पांडे, डीपीएस अशोक जोशी, हरी मोहन सिंह, मदन सिंह अधिकारी मौजूद रहे।