चोरी के आरोप में तीन पर केस दर्ज
रुडक़ी
घर में घुसकर हजारों की नगदी और जेवर चोरी किए जाने के आरोप में एक ग्रामीण की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी निवासी सौरण सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 28 अगस्त की रात को उसके घर में गांव के ही तीन युवकों द्वारा नकबजनी करने के बाद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी घर में रखी 20 हजार नगदी तथा सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीडि़त द्वारा गांव के तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की विवेचना कर रहे उपनरीक्षक कुलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपियों के नाम रमेश, लोकेश तथा रूपल हैं। जांच की जा रही है।