उत्तराखण्ड

बिजली चोरी में बर्फ फैक्ट्री पर मुकदमा दर्ज

रुडक़ी

बर्फ फैक्ट्री का संचालन चोरी की बिजली से हो रहा था। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ऊर्जा निगम की ओर से बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। शहरी और देहात क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान जारी है। 25 जून को दोपहर के वक्त उपखंड अधिकारी अंबिका यादव, विद्युत वितरण खंड द्वितीय अंकिता सैनी, कुंती जोशी, अवर अभियंता शेरपाल की ओर से शंकरपुरी में बर्फ फैक्ट्री की जांच की गई थी। बिजली मीटर को जांच के लिए कब्जे में लिया गया था। चंडीगढ़ से बिजली मीटर की जांच रिपोर्ट ऊर्जा निगम अधिकारियों के पास पहुंची थी। पता चला था कि मीटर को बंद कर चोरी से बर्फ फैक्ट्री को चलाया जा रहा था। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि ब्रहमपुर बिजली घर के अवर अभियंता शेरपाल की तहरीर पर मैसर्स नितिन आईस फैक्ट्री केयर ऑफ प्रमोद कुमार निवासी शंकरपुरी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।