एनएचएम कर्मचारी निकालेंगे जुलूस
रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से कोरोना वैक्सीनेशन पर व्यापक असर पड़ रहा है। साथ ही डाट्स व मातृ-शिशु से जुड़े विभागीय कामकाज भी ठप हो रखे हैं। कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में बुधवार को सीएमओ कार्यालय से मुख्य बाजार तक जुलूस-प्रदर्शन का निर्णय लिया है। सीएमओ कार्यालय में 9 दिसंबर से कार्य बहिष्कार कर धरने पर डटे एनएचएम कर्मियों ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। कहना है कि कोरोनाकाल में प्रथम पंक्ति में रहते हुए सभी जिम्मेदारियों का भलीभांति निर्वहन के बाद भी उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हरियाणा की तर्ज पर उन्हें मानदेय व अन्य सुविधाएं नहीं देती, वे आंदोलनरत रहेंगे। दूसरी तरफ एनएचएम कर्मियों के कार्य बहिष्कार से जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य व्यापक रूप से प्रभावित हो रहा है। डाट्स से जुड़े मरीजों को दवा का वितरण भी नहीं हो रहा है, जिस कारण स्थिति भयावह हो सकती है। वहीं, मातृ व शिशु कल्याण से संबंधित सर्वेक्षण का कार्य भी ठप पड़ा हुआ है। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विपिन सेमवाल, विपिन खन्ना, कलम सिंह, अनुपम रावत, डा. साकिब हुसैन, डा. मनवर रावत, दीपक नौटियाल, विजय कुमार, नागेश्वर प्रसाद, मुकेश बगवाड़ी, सुमन जुगराण, रेखा जोशी, योगेश बर्त्वाल, मनोज पुरोहित मौजूद थे।