अंतरराष्ट्रीय सम्मान एवं होली मिलन समारोह में बच्चे प्रस्तुत करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरिद्वार
समाजसेवी कार्तिक कुमार के संयोजन में रविवार को आयोजित किए जा रहे होली मिलन समारोह में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। जानकारी देते हुए समाजसेवी कार्तिक कुमार चेयरमैन ने बताया कि प्रमुख संतों व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में प्रमुख उपलब्धि हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ फूलों से होली खेली जाएगी। कोरोना काल में समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान करने वाले व शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राधा कृष्ण की झांकी एवं बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि होली रंगों व उमंगों का दर्शाने वाला प्रमुख पर्व है। सभी को मिलजुल कर सौहार्द पूर्ण तरीके से होली मनानी चाहिए।