नलकूपों से चोरी हुए सामान के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार
रुडकी। पुलिस ने क्षेत्र लगे किसानों के नलकूपों से चोरी सामान के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। किसानों के नलकूप से उपकरण चोरी किए जाने के मामले रोज आ रहे थे। रविवार रात पुलिस में किसानों के नलकूप से चोरी हुए सामान के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि नलकूप से चोरी हुए सामान के साथ मतलूब और उसके बेटे भूरे निवासी खेलड़ी को गिरफ्तार किया गया है।