आपसी विवाद में हवाई फायर करने पर एक गिरफ्तार
ऋषिकेश
आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने विपक्षी को डराने और धमकाने के इरादे से बंदूक से हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लाइसेंसी बंदूक और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। रायवाला पुलिस के मुताबिक गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला निवासी लक्ष्मी पुत्री राम लोटन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी देवी दत्त भट्ट ने उनके उनके पिता के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने डराने और धमकाने के इरादे से बंदूक से हवा में फायर कर दिया। इसके बाद से वह और उनका परिवार डरा हुआ है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी देवीदत्त पुत्र हरिदत्त, निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुरकला को गिरफ्तार कर लिया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच किसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था। इस कारण आरोपी ने आवेश में आकर लाइसेंसी बंदूक से हवा में फायर झोंक दिया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामले में 30 आर्म्स ऐक्ट की धारा में भी बढ़ोतरी की गई है। मामले की जांच की जा रही है।