कलियर नगर पंचायत का 25 करोड़ का बजट पास
रुडकी। नगर पंचायत पिरान कलियर बोर्ड की बैठक में 25.55 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। सभासदों की ओर से दिए गए सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। नगर पंचायत के सभागार में सोमवार को अध्यक्ष सखावत अली की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई। बैठक में बजट के साथ सड़कों के निर्माण, पानी की टंकी जैसे प्रस्ताव भी शामिल रहे। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने जल निगम की ओर से मंजूर की गई पानी की टकियों के लिए कलियर, महमूदपुर, मुकरर्बपुर और बेड़पुर में जगह का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा क्षेत्र में सड़कों का प्रस्ताव रखा। सभासद नाजिम त्यागी, शबनम साबरी, रुकय्या, आसमा परवीन, दानिश सिद्दीकी, गुलशाद सिद्दीकी, गुलफाम साबरी, हसरती, मोहसिन, श्याम सिंह ने अपने अपने वार्डो में सड़कें, पानी, चैंबर, नालों का निर्माण, कब्रिस्तान और श्मशान घाट की चारहदीवार, एलईडी लाइट, गृह कर में छूट देने समेत अन्य प्रस्ताव रखे। इन सभी प्रस्तावों को बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पास कर लिया।