केन्द्र व राज्य दोनों ही सरकारों में घोटालेबाजों को संरक्षणः कांग्रेस
देहरादून
की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार व राज्य की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार दोनों में सबसे बड़ी समानता यह है कि दोनों ही सरकारों में घोटालेबाजों को संरक्षण दिया गया है। यहां आज यह आरोप किशनपुर में कांग्रेस के नव नियुक्त महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी व महानगर महिला कांग्रेस की नव नियुक्त अध्यक्ष उर्मिला थापा के अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं एआईसीसी सदस्य सूर्यकांत धस्माना ने लगाए। उन्होंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में और प्रदेश में भी बेरोजगारी अपने चरम पर है। उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में देश की जनता ने ऐसी बेरोजगारों कभी नहीं झेली। उन्होंने कहा कि 2014 में देश के युवाओं से दो करोड़ रोजगार हर वर्ष देने का वादा करने वाले नरेन्द्र मोदी आज बेरोजगारी पर बात करने को तैयार नहीं और न खाऊंगा ना खाने दूंगा का उदघोष करने वाले प्रधानमंत्री आज अडानी मामले में लगे किसी भी आरोप का जवाब देने का साहस नहीं कर रहे। धस्माना ने कहा कि यही हाल उत्तराखंड में हैं, प्रदेश में बेरोजगारों के साथ हुए सबसे बड़े विश्वासघात भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग पूरा विपक्ष और बेरोजगार युवा कर रहे हैं लेकिन सरकार बजाय सीबीआई की जांच की सिफारिश करने के युवाओं पर लाठियां भांज कर उनको जेल भेज रही है। इस अवसर पर धस्माना ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह युवा हैं और पढ़े लिखे प्रोफेसर हैं अतः उनको जो जिम्मेदारी इस चुनौतीपूर्ण समय में अध्यक्ष के रूप में मिली है। इस अवसर पर महनागर अध्यक्ष डॉक्टर गोगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा व मेहनत से महानगर में पार्टी को मजबूत कर जनसरोकार के लिए संघर्ष करेंगे व विशेष रूप से महानगर की मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग ले कर संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं व क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया।