उत्तराखण्डमुख्य समाचार

तमंचे व कारतूस सहित दबोचा

हरिद्वार

थाना श्यामपुर पुलिस ने दिल्ली निवासी एक व्यक्ति को तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर मनोज निवासी पूर्वी दिल्ली को देशी तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटायी जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल, एसआई चरण सिंह, कांस्टेबल तेजेंद्र सिंह व अनिल शामिल रहे।