उत्तराखण्ड

जनता के लिए बेहतर कार्य करने पर सांसद का जताया आभार

श्रीनगर गढ़वाल

स्वच्छ भारत अभियान के ब्रांड एंबेसडर डॉ. बीपी नैथानी एवं अभियान की संयोजिका मंजू नैथानी ने श्रीनगर पहुंचें गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत द्वारा जनता हित के लिए लगातार किये जा रहे बेहतर कार्य पर आभार जताया। डॉ. नैथानी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वह लगातार हर रोज दो-दो घंटे सफाई अभियान चलाकर मोदी सरकार के अभियान को आगे बढ़ा रहे है। उन्होंने ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को भी सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा ना डालने की अपील की जा रही है। तथा कई स्थानों पर सफाई अभियान जारी है। सांसद तीरथ सिंह रावत ने डॉ. नैथानी द्वारा स्वच्छता अभियान में विगत दस वर्षो से बेहतर जागरूकता अभियान चलाने की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनसे प्ररेणा लेकर सभी लोगों को स्वच्छ भारत अभियान जैसे कार्यक्रम से जुड़कर सफाई अभियान हर रोज चलाना चाहिए।