उत्तराखण्ड

स्मैक सहित दो युवक गिरफ्तार

रुडक़ी

भगवानपुर पुलिस ने मंडावर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस ने हसनपुर तिराहे पर एक युवक को संदिग्ध खड़ा देखा। तलाशी के दौरान उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम इरफान निवासी हरिजन कॉलोनी गली नंबर 5 छुटमलपुर बताया। चोली शहाबुद्दीनपुर गांव के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को संदिग्ध देख उसे रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम मुंतजीर निवासी डाडा जलालपुर बताया। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है ।