उत्तराखण्डमुख्य समाचार

भट्टोंवाला में लगा विद्युत समस्या समाधान शिविर  

ऋषिकेश

भट्टोंवाला में ऊर्जा निगम ने समस्या समाधान शिविर आयोजित किया। इसमें कुल सात समस्याएं ग्रामीणों ने दर्ज कराई। कैंप में दो समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। मंगलवार को ग्राम पंचायत भट्टोंवाला में ऊर्जा निगम द्वारा एक दिवसीय समस्या समाधान शिविर आयोजित किया गया। इसमें ग्रामीणों ने विद्युत संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि कुल 7 समस्याएं लोगों ने दर्ज कराई हैं। इनमें से दो समस्याएं मीटर संबंधित और बांकी समस्याएं लाइन शिफ्टिंग से संबंधित हैं। इनका इस्टीमेट बनाकर शीघ्र समाधान किया जाएगा। मौके पर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता शक्ति प्रसाद शाह, ग्राम प्रधान दीपा राणा, हरपाल राणा, एई एसएस रावत, जेई ब्रह्मपाल, जेई नरेश कुमार, जेई टीएस नेगी, जेई रूबी पंवार, जेई नीतू, दीपक भटनागर, हरीश उप्रेती आदि उपस्थित रहे।