उत्तराखण्डमुख्य समाचार

बिजली चोरी में 14 पर केस दर्ज

रुडकी

कलियर थाना क्षेत्र के धनोरी तेलीवाला गांव और कलियर में विद्युत विभाग की टीम ने छापा मारकर 14 लोगों को चोरी करते हुए पकड़ा। पुलिस ने अवर अभियंता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि विद्युत विभाग के अवर अभियंता योगेंद्र सिंह रावत ने तहरीर देकर बताया कि धनोरी, तेलीवाला में एलटी लाइन पर कटिया डाल कर बिजली चोरी की जा रही है। जिनकी शिकायत पर तेलीवाला व धनोरी गांव में ऊर्जा निगम की टीम ने छापे मारी कर एलटी लाइन पर कटिया डाल कर बिजली चोरी कर रहे रविश कुमार, संदीप कुमार,राधेश्याम, निशु, पाल्ला, मुनेश, जोमकली निवासी धनोरी, मांगेराम, मेघपाल, रविन्द्र, प्रमोद निवासी तेलीवाला व अवर अभियंता सतीश कुमार की शिकायत पर दरगाह मार्किट फव्वारा चौक पर बिजली चोरी कर रहे शाहनवाज, शाप, नोशाद निवासी कलियर के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कर लिया है।