आवंटित भूमि उत्तराधिकारियों के नाम करने की मांग
नई टिहरी
चंबा मसूरी फल पट्टी विकास एंव कास्तकार समिति के पदाधिकारियों ने फल पट्टी में आवंटित भूमि को मृतक पट्टा धारकों के उत्तराधिकारियों के नाम करने की मांग की है। समिति अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह नेगी तथा सचिव सीपी डबराल ने कहा कि वर्ष 1965 व 66 में कस्तकारों को चंबा मसूरी फल पट्टी के पट्टाओं का आवंटन हुआ था। अधिकांश पट्टा धाराकों की मौत हो चुकी है, मृतक पट्टा धाराकों के उत्तराधिकारियों ने इस संबंध में कई बार जिला उद्यान विभाग टिहरी को आवेदन पत्र भी दिये हैं, लेकिन मृतकों के उत्तराधिकारियों के नाम पर अभी तक पट्टे की भूमि अंकित नहीं हो पाई हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में उचित कार्यवाही मांग की है। समिति सचिव ने बताया कि चंबा मसूरी फल पट्टी विकास समिति की 18 दिसंबर रविवार को राजकीय उच्चत्तर विद्यालय काणाताल बैठक होगी। बैठक में समिति पुनर्गठन, उत्तराधिकारियों के नाम पर पट्टे की भूमि अंकित करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी।