उत्तराखण्ड

धनपुरा ग्राम में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के 26 वें स्थापना दिवस पर हुआ भव्य समारोह

 

हरिद्वार
धनपुरा ग्राम में संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के 26 वें दिवस पर आयोजित भव्य समारोह एवं भंडारा में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलने की जरूरत हर समाज के व्यक्ति को है। छुआछूत, जातिवाद जैसे कुरूतियों को दूर करने की जरूरत है। वहीं, दूसरी ओर ग्राम सराय में जिला पंचायत सदस्य सविता पत्नी अरविंद कुमार के प्रस्ताव पर इंटरलॉकिंग सड़क का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद किया।
रविवार को ग्राम धनपुरा में आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना दिवस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा जातिवाद से दूर रहकर सभी वर्गों का विकास कर रही है। जिला पंचायत सदस्य दर्शना सिंह ने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व प्रधान दिलीप राणा, उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, रमेश चंद, अमीचंद, मोहन सिंह, अरुण, अमरजीत, अमित गौड़ आदि शामिल हुए।
वहीं, दूसरी ओर ग्राम सराय में जिला पंचायत की निधि से जिला पंचायत सदस्य सविता के प्रस्ताव पर स्वीकृत कार्य का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने फीता और नारियल फोड़कर किया। सड़क ग्राम सराय की मेन रोड से माता मंदिर तक इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनेगी। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में जिला पंचायत के माध्यम से विकास कार्यों का शुभारंभ हो गया है, जोकि निरंतर जारी रहेगा। इस मौके जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि एवं मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार, उप ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, विनोद यादव, जगदीश यादव, कृष्ण शर्मा, वीर वतन यादव, धनपाल यादव, रणवीर सिंह, विपिन जोशी, अंकित शर्मा, सुशील शर्मा, अवनीश, शीषपाल, राजीव, राहुल, चेतन यादव, आदि शामिल हुए।